loader

जजों की नियुक्ति में 'सरकारी हस्तक्षेप' पर इजराइल में बवाल

इजराइल में बवाल मचा है। हज़ारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरे हैं। वे सरकार के ख़िलाफ़ ग़ुस्सा जाहिर कर रहे हैं। वे देश की क़ानूनी प्रणाली में आमूलचूल बदलाव करने के लिए सत्तारूढ़ गठबंधन के प्रस्ताव का विरोध कर रहे हैं। उस आमूलचूल बदलाव में बेंजामिन नेतन्याहू सरकार का वह फ़ैसला भी शामिल है जिसमें वह जजों की नियुक्ति में हस्तक्षेप करना चाहती है।

बेंजामिन नेतन्याहू सरकार के क़ानून मंत्री यारिव लेविन ने जो न्याय प्रणाली में बदलाव की योजना तैयार की है उसमें चार बड़े बदलाव शामिल हैं। सबसे पहले सरकार चाहती है कि 120 सदस्यीय संसद में 61 वोटों के साधारण बहुमत से सुप्रीम कोर्ट के किसी भी फ़ैसले को ओवरराइड कर सके, जब तक कि वे निर्णय एकमत न हों।

ताज़ा ख़बरें

दूसरा, यह कि सरकार तर्कसंगतता के आधार पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा कार्यपालिका के फ़ैसले को खारिज करने की प्रथा को ख़त्म करना चाहती है। इसके अलावा, लेविन ने एक ऐसे कानून का प्रस्ताव रखा जो सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों की नियुक्ति में सांसदों को बड़ी भूमिका देगा। अभी तक, पेशेवरों, न्यायाधीशों और क़ानूनविदों की एक समिति न्यायाधीशों को शीर्ष अदालत में पदोन्नत करती है।

वैसे, भारत में भी क़ानून मंत्री किरण रिजिजू काफ़ी कुछ ऐसा ही विचार रखते रहे हैं। रिजिजू ने हाल ही में कहा था कि 'मैंने समाचार में देखा कि उच्चतम न्यायालय ने चेतावनी दी है। लेकिन इस देश के मालिक इस देश के लोग हैं। हम लोग सेवक हैं। अगर कोई मालिक है, तो यह जनता है। यदि कोई मार्गदर्शक है, तो वह संविधान है। संविधान के मुताबिक़ जनता की सोच से यह देश चलेगा। आप किसी को चेतावनी नहीं दे सकते।' एक बार रिजिजू ने यह कहकर न्यायाधीशों की नियुक्ति प्रक्रिया पर सवाल खड़े किये थे कि जजों को चुनाव का सामना नहीं करना पड़ता। 

रिजिजू ने कहा था कि 1947 के बाद से कई बदलाव हुए हैं, इसलिए यह सोचना गलत होगा कि मौजूदा व्यवस्था जारी रहेगी और इस पर कभी सवाल नहीं उठाया जाएगा।
कानून मंत्री रिजिजू ने सुप्रीम कोर्ट को एक पत्र लिखा था जिसमें मांग की गई कि जजों की नियुक्ति के मसले पर बनने वाली समिति में सरकार के प्रतिनिधि को शामिल किया जाना चाहिए। जजों की नियुक्ति प्रक्रिया में केंद्र और संबंधित राज्य सरकार के प्रतिनिधि को शामिल किया जाए।

पत्र में लिखा गया कि यह पारदर्शिता और सार्वजनिक जवाबदेही के लिए ज़रूरी है। रिजिजू संसद द्वारा पारित क़ानून की सुप्रीम कोर्ट की समीक्षा पर भी सवाल उठाते रहे हैं।

दुनिया से और ख़बरें

लेकिन ऐसा ही मामला जब इजराइल में आया तो लोग सड़कों पर उतर गए। सोमवार को वहाँ हजारों प्रदर्शनकारी सड़कों पर जमा हो गए। कहा जा रहा है कि यह इज़राइल की न्यायपालिका के भविष्य को लेकर लड़ाई है। कई लोगों इसे इज़राइल के लोकतंत्र की आत्मा के लिए लड़ाई के रूप में मान रहे हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार यही वजह है कि देश भर के लगभग 100,000 प्रदर्शनकारियों ने यरूशलेम में संसद के बाहर सड़कों पर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारी इजराइल की प्रस्तावित न्यायिक प्रक्रिया में बदलाव का विरोध करने के लिए एकत्र हुए। इस प्रस्ताव ने इजराइलियों को विभाजित किया है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के नेतृत्व वाले गठबंधन द्वारा किए गए परिवर्तन, संसद में पारित कानूनों को रद्द करने की सर्वोच्च न्यायालय की क्षमता को कम कर देंगे और सरकार को न्यायाधीश बनने के लिए अधिक प्रभाव प्रदान करेंगे।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें