जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की गोली मारकर हत्या करने वाले शख्स के घर से विस्फोटक मिला है। हमलावर ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब शिंजो आबे पश्चिमी जापान के नारा शहर में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। मौके पर मौजूद पुलिस अफसरों ने हमलावर को तुरंत काबू में कर लिया और उससे पूछताछ में कई अहम बातों का पता चला है।