अमेरिका में बार-बार होने वाली गन शूटिंग की हिंसा पर लगाम लगाने के लिए एक बड़ा क़दम उठाया गया है। राष्ट्रपति जो बाइडन ने गन वायलेंस बिल यानी बंदूक हिंसा विधेयक पर हस्ताक्षर किए हैं। यह विधेयक एक द्विदलीय समझौते का नतीजा है जो हाल तक क़रीब-क़रीब असंभव लग रहा था। लेकिन हाल में मास शूटिंग में टेक्सास प्राथमिक विद्यालय में 19 छात्रों और दो शिक्षकों के नरसंहार ने अमेरिका को झकझोर दिया। यह कोई ऐसा पहला नरसंहार नहीं था। इससे पहले ऐसी कई घटनाएँ सामने आ चुकी हैं और अब आख़िरकार उस गन कल्चर पर नियंत्रण की कोशिश शुरू हुई है।