अमेरिका में बार-बार होने वाली गन शूटिंग की हिंसा पर लगाम लगाने के लिए एक बड़ा क़दम उठाया गया है। राष्ट्रपति जो बाइडन ने गन वायलेंस बिल यानी बंदूक हिंसा विधेयक पर हस्ताक्षर किए हैं। यह विधेयक एक द्विदलीय समझौते का नतीजा है जो हाल तक क़रीब-क़रीब असंभव लग रहा था। लेकिन हाल में मास शूटिंग में टेक्सास प्राथमिक विद्यालय में 19 छात्रों और दो शिक्षकों के नरसंहार ने अमेरिका को झकझोर दिया। यह कोई ऐसा पहला नरसंहार नहीं था। इससे पहले ऐसी कई घटनाएँ सामने आ चुकी हैं और अब आख़िरकार उस गन कल्चर पर नियंत्रण की कोशिश शुरू हुई है।
बाइडन ने किए गन कंट्रोल क़ानून पर हस्ताक्षर; गन हिंसा रुकेगी?
- दुनिया
- |
- 26 Jun, 2022
क्या गन हिंसा विधेयक आने के बाद अमेरिका में अब मास शूटिंग से नरसंहार की घटनाओं पर रोक लग जाएगी? आख़िर इस क़ानून में ऐसा क्या है कि मास शूटिंग पर लगाम लगेगी?

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस विधेयक को लेकर कहा है कि यह लोगों की जान बचाएगा। न्यूज़ एजेंसी एपी की रिपोर्ट के अनुसार बाइडन ने कहा, 'हालाँकि यह बिल वह सब कुछ नहीं करता है जो मैं चाहता हूँ, लेकिन इसमें उन प्रावधानों को शामिल किया गया है जिनके लिए मैंने लंबे समय से पैरवी की है। यह क़ानून लोगों की जान बचाएगा।'