कनाडा स्थित कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर फायरिंग की वजह क्या है? जानिए, हमले की ज़िम्मेदारी लेने वाले गैंगस्टर हरजीत सिंह लाड्डी ने क्या कहा है।
कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा में नए खुले कैप्स कैफे पर गोलीबारी हुई है। इस हमले की जिम्मेदारी ली है खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा के हरजीत सिंह लाड्डी ने।
कपिल शर्मा ने अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ मिलकर पिछले हफ्ते ही कनाडा के सरी में अपना नया कैफे Kap’s Café शुरू किया था। लेकिन उसी कैफे पर गुरुवार की रात अचानक गोलीबारी हो गई। रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) के मुताबिक, उन्हें गुरुवार रात करीब 1:50 बजे सूचना मिली कि 120 स्ट्रीट के 8400 ब्लॉक में फायरिंग हुई है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि कैफे पर कम से कम 8 गोलियां चलाई गई थीं। गोलियों से कैफे की प्रॉपर्टी को नुकसान जरूर हुआ, हालांकि राहत की बात यह रही कि कोई घायल नहीं हुआ। फायरिंग के वक्त कैफे के अंदर कुछ कर्मचारी मौजूद थे, जो पूरी तरह सुरक्षित हैं। सरी पुलिस के प्रवक्ता लिंज़ी हाउटन ने बताया कि फिलहाल ये साफ नहीं है कि हमला क्यों किया गया। फ्रंटलाइन इन्वेस्टिगेटिव सपोर्ट यानी FLIS टीम इस केस की जांच कर रही है। पुलिस को शक है कि ये हमला उन घटनाओं से जुड़ा हो सकता है जहां दक्षिण एशियाई बिज़नेस ओनर्स से फिरौती की मांग की जा रही है।
हरजीत सिंह लाड्डी का नाम कैसे जुड़ा?
लेकिन इस पूरे मामले में एक बड़ा ट्विस्ट तब आया जब खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लाड्डी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली। अब जांच और भी गहराई से हो रही है कि क्या ये आतंक से जुड़ा मामला है या किसी और वजह से ये हमला हुआ।
हरजीत सिंह उर्फ लाड्डी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) नाम के एक खालिस्तानी आतंकी संगठन से जुड़ा है, लाड्डी ने खुद माना है कि कपिल शर्मा के कैफे पर हमला उसी ने करवाया। ये वही लाड्डी है जो भारत की NIA (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है, और उस पर 10 लाख रुपये का इनाम भी रखा गया है। दरअसल लाड्डी पंजाब के नवांशहर का रहने वाला है और उस पर कई आतंकी हमलों की साजिश रचने के आरोप हैं। अप्रैल 2024 में VHP नेता विकास प्रभाकर की हत्या में भी उसका नाम सामने आया था।
कैफ़े पर हमले की असल वजह?
NIA की जांच में पता चला है कि लाड्डी और उसके साथी कुलबीर सिंह उर्फ सिद्धू ने मिलकर एक गैंग बनाई थी, जो लोगों को भर्ती करके उन्हें हथियार, पैसे और बाकी मदद देता था। अब लाड्डी ने फेसबुक पर एक पोस्ट करके कहा है कि उसने हमला इसलिए करवाया क्योंकि उसे कपिल शर्मा के शो में निहंग सिखों को लेकर की गई बातें अपमानजनक लगीं। लाड्डी ने ये भी कहा कि उसने कपिल के मैनेजर से बात करने की कोशिश की थी, लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला, तो उसने हमला करवा दिया। अभी तक माना जा रहा है कि लाड्डी फिलहाल जर्मनी में छिपा हुआ है, और पुलिस ये भी जांच कर रही है कि उसकी फेसबुक पोस्ट असली है या किसी और ने उसके नाम से डाली है।
कपिल शर्मा के कैफे पर हमला ऐसे वक्त में हुआ है जब कनाडा केसरी शहर और आसपास के इलाकों में दक्षिण एशियाई समुदाय खासकर भारतीय बिज़नेस मालिकों के साथ हफ्ता वसूली के मामले सामने आ रहे हैं। RCMP ने हाल ही में 2023 में शुरू हुई एक जांच के बाद दो लोगों को हथियार रखने और आगजनी के मामलों में गिरफ्तार किया था। कई बिज़नेस मालिकों ने बताया कि उनसे मोटी रकम मांगी जा रही थी और जब उन्होंने पैसे देने से मना किया, तो उनके घरों या दुकानों पर हमला किया गया। कैप्स कैफे पर गोलीबारी को फिरौती वसूली की घटनाओं से जोड़कर देखा जा रहा है।
इससे पहले भी कई ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं- सितंबर 2023 में पंजाबी सिंगर ए.पी. ढिल्लन के वैंकूवर स्थित घर के बाहर फायरिंग हुई थी, जिसकी जिम्मेदारी गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली थी। नवंबर में गायक गिप्पी ग्रेवाल के घर पर भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हमला किया था। इन लगातार हो रही घटनाओं ने कनाडा में बसे भारतीय समुदाय को चिंता में डाल दिया है। कनाडा की खुफिया एजेंसी CSIS ने भी हाल ही में आगाह किया था कि खालिस्तानी आतंकी संगठन कनाडा की जमीन का इस्तेमाल भारत के ख़िलाफ़ हिंसक साजिशें रचने, फंड जुटाने और हमले प्लान करने के लिए कर रहे हैं।
अब कपिल शर्मा के कैफे पर हुआ ये हमला एक बार फिर बड़ा सवाल खड़ा करता है कि क्या कनाडा में भारतीय मूल के लोग और उनके बिज़नेस वाकई सुरक्षित हैं? फिलहाल कपिल शर्मा ने इस घटना को लेकर कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन इस हमले से कपिल के फैन्स और कनाडा के भारतीय समुदाय में गुस्सा बढ़ता जा रहा है।