खालिस्तान समर्थकों ने अमेरिका में भारतीय पत्रकार पर हमला किया। यह घटना वाशिंगटन में हुई है। अमेरिका ने हमले की कड़ी निन्दा की है। आरोप है कि भारतीय पत्रकार ललित झा पर खालिस्तान समर्थकों ने हमले के बाद गाली-गलौज की। ललित झा शनिवार दोपहर को भारतीय दूतावास के बाहर खालिस्तान समर्थक प्रदर्शन को कवर कर रहे थे। अमेरिका में भारतीय दूतावास ने इस घटना की निंदा की है। ललित झा अमेरिका में भारतीय न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुख्य संवाददाता हैं।