अमेरिका स्थित खालिस्तानी संगठन 'सिख्स फॉर जस्टिस' (एसएफजे) फिर से धमकियां जारी कर रहा है। उसने गुरुवार को वैंकूवर स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास की 'घेराबंदी' करने और उस पर कब्जा करने की धमकी दी है। इस संगठन ने नए भारतीय उच्चायुक्त डिनिश पटनायक का एक पोस्टर भी जारी किया है, जिसमें उनके चेहरे पर निशाना लगाया है, जो एक स्पष्ट खतरे का संकेत देता है।