ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई ने शुक्रवार को कहा कि ईरान और उसके सहयोगी देश इसराइल के मुकाबले से पीछे नहीं हटेंगे। इसराइल पर मंगलवार को ईरान के मिसाइल हमलों का जिक्र करते हुए खामेनेई ने तेहरान में जुमे की नमाज से पहले लोगों को संबोधित किया, जिसे बहुत दुर्लभ संबोधन माना जाता है। उन्होंने कहा, "कुछ रात पहले हमारे सशस्त्र बलों की शानदार कार्रवाई पूरी तरह से कानूनी और वैध थी।" खामेनेई का यह बयान हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की हत्या के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आया है। इस बीच यह भी खबर है कि इसराइल ने नसरल्लाह के उत्तराधिकारी हाशिम सैफीद्दीन की भी हत्या बेरूत में कर दी है। लेकिन इसकी पुष्टि होना अभी बाकी है।