ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई ने शुक्रवार को कहा कि ईरान और उसके सहयोगी देश इसराइल के मुकाबले से पीछे नहीं हटेंगे। इसराइल पर मंगलवार को ईरान के मिसाइल हमलों का जिक्र करते हुए खामेनेई ने तेहरान में जुमे की नमाज से पहले लोगों को संबोधित किया, जिसे बहुत दुर्लभ संबोधन माना जाता है। उन्होंने कहा, "कुछ रात पहले हमारे सशस्त्र बलों की शानदार कार्रवाई पूरी तरह से कानूनी और वैध थी।" खामेनेई का यह बयान हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की हत्या के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आया है। इस बीच यह भी खबर है कि इसराइल ने नसरल्लाह के उत्तराधिकारी हाशिम सैफीद्दीन की भी हत्या बेरूत में कर दी है। लेकिन इसकी पुष्टि होना अभी बाकी है।
मिडिल ईस्ट संकटः खामेनेई ने कहा- ईरान और उसके सहयोगी देश पीछे नहीं हटेंगे
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई शुक्रवार को दुनिया के सामने आये। तेहरान की सबसे बड़ी मसजिद में उन्होंने खुतबा (संबोधन) दिया। उनके संबोधन को लेकर दुनियाभर में दिलचस्पी बनी हुई थी कि वो सामने आते भी हैं या नहीं। उनके बारे में पहले खबरों में बताया गया था कि उन्हें कहीं छिपा दिया गया है। शुक्रवार को भी सुबह खबर आई कि वो जुमे की नमाज से ठीक पहले संबोधन न कर आगे पीछे करेंगे। लेकिन उन्होंने नमाज से ठीक पहले समय पर संबोधित किया, जैसा कि होता रहा है।

अली खामेनेई तेहरान में जुमे की नमाज से पहले खुतबा देते हुए