दो साल तक बिन्यामिन नेतन्याहू के सहयोगी रह चुके और बाद में वैचारिक मतभेद होने के कारण उनका हाथ और लिकुड पार्टी का साथ छोड़ने वाले नेफ़्टाली बेनेट ने उस समय यह बिल्कुल नहीं सोचा होगा कि वे एक दिन नेतन्याहू को हटा कर उनकी जगह ले लेंगे।
कौन हैं नेफ़्टाली बेनेट, कितना प्रभावित करेंगे इज़रायल, फ़लस्तीन को?
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
आठ विरोधी दलों के बीच हुए समझौते के अनुसार, यामिन पार्टी के बेनेट अभी प्रधानमंत्री बनेंगे और दो साल बाद येर लापिड उनकी जगह लेंगे।

पश्चिमी तट पर यहूदियों की बस्तियाँ बनाने वाले और उसका विरोध करने पर ताबड़तोड़ मिसाइल हमले कर हमास ही नहीं, कई शांतिप्रिय फ़लस्तीनियों को मौत के मुँह में धकेलने वाले बिन्यामिन की जगह जो व्यक्ति आ रहे है, वह उनसे भी अधिक कट्टर और राष्ट्रवादी हैं।
खुद नेफ़्टाली बेनेट ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा है,