नेपाल के Gen Z प्रदर्शनकारियों ने काठमांडू में नेपाल के सबसे बड़े मीडिया हाउस कांतिुपर पब्लिकेशन्स की इमारत में आग लगा दी। यह मीडिया हाउस काठमांडू पोस्ट और कांतिुपर जैसे प्रमुख समाचार पत्रों का प्रकाशन करता है। इस इमारत में कई अन्य व्यावसायिक कार्यालय और उद्यम भी स्थित हैं। सोशल मीडिया पर आई इस घटना की तस्वीरों में आग की लपटों के बीच लोगों को इमारत से कूदकर जान बचाते देखा जा सकता है। इस घटना के साथ ही प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन, कई मंत्रियों और नेताओं के निजी आवासों और अन्य सरकारी संपत्तियों पर भी हमला किया, जिसके बाद प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।