कोरोना से लड़ाई में बेहतर काम के लिए दुनिया भर में चर्चा का केंद्र बने पड़ोसी मुल्क़ पाकिस्तान के वज़ीर-ए-आज़म इमरान ख़ान अपनी इस कामयाबी का जश्न तक नहीं मना पा रहे हैं। वजह यह है कि विपक्षी दलों ने उन्हें बुरी तरह घेर लिया है और उनकी मांग सिर्फ़ यही है कि इमरान को सत्ता से बेदख़ल कर दिया जाए। इतना ही नहीं, विपक्षी दलों ने फ़ौज़ को भी निशाने पर ले लिया है और उस पर आरोप लगाया है कि उसने ही इमरान को हुक़ूमत में बैठाया है।
पाक: मुश्किल में इमरान, सत्ता से हटाने पर अड़े विपक्षी दल
- दुनिया
- |
- 19 Oct, 2020
विपक्षी दलों ने इमरान को बुरी तरह घेर लिया है और उनकी मांग सिर्फ़ यही है कि इमरान को सत्ता से बेदख़ल कर दिया जाए।

बतौर क्रिकेटर दुनिया भर में पहचाने जाने वाले इमरान जब राजनीति में आए तो उन्होंने तब के वज़ीर-ए-आज़म नवाज़ शरीफ के ख़िलाफ़ जोरदार जलसे किए। अवाम को यक़ीन दिलाने की कोशिश की कि अगर वे इस इसलामिक मुल्क़ की हुक़ूमत में आए तो मुल्क़ की तकदीर बदल देंगे।