अमरीका से आई एक तसवीर को देखकर दुनिया भर में लोग बेहद भावुक हो गए हैं। तसवीर है ही ऐसी। तसवीर में एक पिता और उसकी टी-शर्ट में लिपटी हुई उसकी बेटी की लाश है। इस तसवीर ने सोशल मीडिया पर लोगों की आँखों को नम कर दिया है। लोग इसे शेयर और री-ट्वीट कर रहे हैं।
अंतिम सांस तक बाप-बेटी ने नहीं छोड़ा एक-दूसरे का साथ, भावुक हुए लोग
- दुनिया
- |
- 6 Mar, 2020
अमरीका से आई एक तसवीर को देखकर दुनिया भर में लोग बेहद भावुक हो गए हैं। तसवीर में एक पिता और उसकी टी-शर्ट में लिपटी उसकी बेटी की लाश है।
