इस मामले में कहा जाए तो पाकिस्तान में भारत से स्थिति काफ़ी बेहतर है। भारत में अभी हर रोज़ संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं और हाल के दिनों में 60 से 70 हज़ार के बीच संक्रमण के मामले आ रहे हैं।
पड़ोसी देश में ऐसा तब है जब आशंका जताई जा रही थी कि पाकिस्तान में स्वास्थ्य व्यवस्था को देखते हुए स्थिति ज़्यादा गंभीर होगी। पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण नियंत्रण पर अपेक्षाकृत बेहतर स्थिति पर पाक प्रधानमंत्री इमरान ख़ान भी गदगद दिखे। पिछले हफ़्ते ही इमरान ने दावा किया था कि उनकी सरकार कोरोना वायरस महामारी पर नियंत्रण करने में कामयाब रही है।
इसी महीने मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी और इन्फेक्शयस डिजीज सोसायटी ऑफ़ पाकिस्तान के बयान में कहा गया कि सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के विशेषज्ञों की सलाह पर आधारित 'स्मार्ट लॉकडाउन' कोरोना संक्रमण से निपटने में व्यावहारिक साबित हुआ।