पाकिस्तान में राजनीतिक संकट नेशनल असेम्बली में हल होने की बजाय उलझ रहा है। स्पीकर असद कैसर ने रात को ही इस्तीफा दे दिया। उनकी जगह अयाज सादिक ने उनकी सीट संभाली। उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव लाने का आदेश दिया। वोटिंग शुरू होने वाली है। सुप्रीम कोर्ट ने इसका आदेश दिया था। विपक्ष को डर है कि पाकिस्तान में मार्शल लॉ न लगा दिया जाए। इसलिए विपक्ष ने रात ही में इस्लामाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सुनवाई के लिए कोर्ट में रात को ही पहुंच चुके हैं। असेम्बली की कार्यवाही आज सुबह से लेकर रात तक चार बार स्थगित हुई।
देर रात नेशनल असेम्बली में गतिरोध बरकार बना रहा। स्पीकर ने चौथी बार सदन स्थगित कर दिया। विपक्ष ने आरोप लगाया कि पीएम इमरान खान वोटिंग में जानबूझकर देरी करा रहे हैं। इससे पहले नेशनल एसेंबली में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ और इमरान सरकार के मंत्रियों ने अपनी-अपनी बात रखी है। विपक्ष ने कहा है कि हुकूमत अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग में देरी कर रही है। इस दौरान विपक्षी दलों के नेता लगातार वोटिंग जल्दी कराने की मांग करते रहे लेकिन स्पीकर ने सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के नेताओं से पहले अपनी बात रखने को कहा। इस बीच इमरान ने देर रात अपने कैबिनेट की मीटिंग बुलाई है। हालांकि यह हैरानी वाली है, क्योंकि इफ्तार के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी और इमरान की सरकार शायद ही बचे। इतना ही नहीं इमरान की पार्टी पीटीआई ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को विशेष याचिका के जरिए चुनौती दी है।
पाकिस्तान: आधी रात को वोटिंग प्रक्रिया शुरू, इमरान खान सरकार का गिरना तय
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
पाकिस्तान में हुकूमत चलाने के लिए 172 सांसदों की जरूरत है। लेकिन यह साफ दिख रहा है कि इमरान इतने सांसद नहीं जुटा सकते। लेकिन इमरान खान हर पैंतरा बदल रहे हैं।
