पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में आटे का जबरदस्त संकट पैदा हो गया है। हालात यह हैं कि मुल्क भर में आटे की कमी हो गई है और सब्सिडी वाले आटे के लिए लोग आपस में लड़ रहे हैं। कई जगहों पर भगदड़ वाले हालात हैं। भगदड़ वाले हालात खैबर पख्तूनख्वा, सिंध और बलूचिस्तान प्रांत में कई जगहों पर देखने को मिले हैं।
पाकिस्तान: आटे का जबरदस्त संकट, भगदड़ वाले हालात
- दुनिया
- |
- 10 Jan, 2023
पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कराची में आटा 140 से 160 रुपए प्रति किलो बिक रहा है जबकि इस्लामाबाद और पेशावर में 10 किलो आटे के बैग की कीमत 1500 रुपए है और 20 किलो आटे के बैग की कीमत 2800 रुपए है।

सब्सिडी वाले आटे को लेने के लिए मची भगदड़ में एक शख्स की मौत भी हो चुकी है।
आटे के संकट को लेकर नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज है। मुल्क के मौजूदा वज़ीर-ए-आज़म शाहबाज शरीफ ने पूर्व वज़ीर-ए-आज़म इमरान खान पर हमला बोला है तो इमरान खान ने कहा है कि आने वाले दिनों में पाकिस्तान के हालात और ज्यादा खराब हो सकते हैं।