पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को शुक्रवार को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में दोषी ठहराया गया। इसमें पीटीआई संस्थापक को 14 साल और उनकी पत्नी को सात साल की जेल की सजा सुनाई गई। जज नासिर जावेद राणा ने अडियाला जेल के एक अस्थायी कोर्ट रूम में फैसले की घोषणा की। यह फैसला इससे पहले तीन बार टल चुका था। अदालत ने इमरान और बुशरा पर क्रमशः 1 मिलियन और 500,000 रुपये (पाकिस्तानी) का जुर्माना भी लगाया। जुर्माना न देने पर छह महीने की जेल और होगी। बुशरा को कोर्ट रूम से गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि इमरान पहले से ही जेल में हैं।