अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ़ ने पाकिस्तान को 2.4 बिलियन डॉलर की आर्थिक मदद देने का फ़ैसला तो किया है, लेकिन इसके लिए 11 नई शर्तें रखी हैं। इसके साथ ही आईएमएफ़ ने चेतावनी दी है कि भारत के साथ बढ़ता तनाव और ऑपरेशन सिंदूर के बाद की स्थिति पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था के लिए बड़ा ख़तरा बन सकती है।
पाकिस्तान पर लगाई गई नई शर्तों में 17.6 लाख करोड़ रुपये के नए बजट को संसदीय मंजूरी, बिजली बिलों पर कर्ज चुकाने के सरचार्ज में बढ़ोतरी और तीन साल से अधिक पुरानी इस्तेमाल की गई कारों के आयात पर प्रतिबंध हटाना शामिल है।