डॉन न्यूज टीवी ने खबर दी है कि इस्लामाबाद, कराची, क्वेटा, पेशावर और लाहौर सहित देश के बड़े इलाके बिजली से वंचित हैं।कराची के मालिर, लांधी, गुलिस्तान-ए-जौहर, अख्तर कॉलोनी II, चुंदरीगर रोड, न्यू कराची, गुलशन, इब्राहिम हैदरी और कोरंगी में बिजली कटौती की सूचना मिली है। के-इलेक्ट्रिक के प्रवक्ता इमरान राणा ने एक ट्वीट में पुष्टि की कि देश भर में बिजली आपूर्ति ठप होने से कराची में भी बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है।