निगरानी कंपनियों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि अवैध जासूसी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। व्हाट्सएप लोगों के निजी संचार की सुरक्षा के लिए काम करना कभी बंद नहीं करेगा।
गंभीर रूप से, यह फैसला एनएसओ समूह के बार-बार किये जाने वाले इस दावे को खारिज करता है कि वह अपने ग्राहकों यानी तमाम देश की सरकारों, जिन्होंने स्पाइवेयर प्राप्त किया था, की हरकत या निर्णयों के लिए जिम्मेदार नहीं है। एनएसओ कहती रही है कि तमाम देशों में वहां की सरकारों ने पेगासस का इस्तेमाल कहां और कैसे किया, उसकी जिम्मेदारी में नहीं आता। लेकिन अमेरिकी अदालत ने उसके दावे और दलील को खारिज कर दिया। हालाँकि, पिछले महीने सामने आए अदालती दस्तावेज़ों में, व्हाट्सएप ने इस दावे का खंडन किया, जिसमें आरोप लगाया गया कि इसकी तैनाती में पेगासस ग्राहकों की न्यूनतम भूमिका थी।