प्रधानमंत्री मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाक़ात के कुछ घंटों बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि भारत ने ज़ीरो टैरिफ की पेशकश की है, लेकिन अब काफी देर हो गई है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका का भारत के साथ एकतरफ़ा व्यापारिक रिश्ता है। उन्होंने आगे कहा कि भारत द्वारा लगाए गए उच्च टैरिफ ने अमेरिकी व्यवसायों को वहाँ सामान बेचने से रोक दिया है। ट्रंप ने इसको 'पूरी तरह से एकतरफ़ा आपदा' क़रार दिया।