पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में इमरान ख़ान सरकार गिरने के बाद उनके समर्थकों ने पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन शुरू किया है और एक जगह तो वे उस नारे को लगाते सुने जा सकते हैं जो भारत में एक समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ उनके विरोधी लगा रहे थे।
जानिए, अब पाकिस्तान में क्यों लगा 'चौकीदार चोर है' का नारा...
- दुनिया
- |
- 11 Apr, 2022
पाकिस्तान में इमरान ख़ान की सत्ता जाने के बाद उनकी पार्टी के समर्थकों ने 'चौकीदार चोर है' का नारा किसके लिए लगाया?

इमरान ख़ान की पार्टी पीटीआई पूरे पाकिस्तान में विरोध-प्रदर्शन और रैलियाँ कर रही है। ऐसी ही रैलियों में से रावलपिंडी में हुई एक रैली में पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री शेख राशिद अहमद भीड़ को संबोधित करते हैं। और उसी बीच भीड़ 'चौकीदार चोर है' के नारे लगाने लगती है। शेख राशिद अहमद ने उस वीडियो को ट्विटर पर साझा किया है।