पाकिस्तान हिंदू काउंसिल की ओर से मांग की गई है कि उनके मुल्क से हिंदू, मुसलिम और सिख तीर्थ यात्रियों को विमान से भारत आने की इजाजत दी जाए। इस संबंध में काउंसिल की ओर से मिले प्रस्ताव को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने दिल्ली में स्थित पाकिस्तान उच्चायोग को भेज दिया है।
पाकिस्तान से फ्लाइट के जरिये भारत आना चाहते हैं श्रद्धालु, भेजा प्रस्ताव
- दुनिया
- |
- 25 Jan, 2022
अगर भारत की ओर से इस संबंध में इजाजत दे दी जाती है तो मुल्क के विभाजन के बाद यानी 1947 से अब तक ऐसा पहली बार होगा कि भारत या पाकिस्तान में से किसी एक ओर से विमान से श्रद्धालुओं को लाया जाएगा।

प्रस्ताव में काउंसिल के मुखिया रमेश वंकवानी की ओर से कहा गया है कि पाकिस्तान से दो चार्टर्ड फ्लाइट श्रद्धालुओं को लेकर आगामी शनिवार को भारत आना चाहती हैं। यह फ्लाइट लाहौर और कराची से आएंगी।
द हिंदू के मुताबिक, भारत को यह प्रस्ताव सोमवार को मिला है और विदेश मंत्रालय ने अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा है।