श्रीलंका के वयोवृद्ध राजनीतिक नेता रानिल विक्रमसिंघे को राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने गृहयुद्ध से जूझ रहे श्रीलंका का अगला प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। 73 वर्षीय विक्रमसिंघे ने राष्ट्रपति के मीडिया कार्यालय के अनुसार पद की शपथ ली है, जिन्होंने कल राष्ट्र के नाम एक संबोधन में घोषणा की थी कि इस सप्ताह प्रधानमंत्री और उनका मंत्रिमंडल बनाया जाएगा।


पहले से ही कठिन आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में सोमवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने निर्वाचित सरकार को हटाकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया। अपने संबोधन में, राष्ट्रपति राजपक्षे ने "मौजूदा स्थिति को नियंत्रित करने और देश को अराजकता की ओर बढ़ने से रोकने" के लिए कहा, वह एक प्रधानमंत्री और मंत्रिमंडल की नियुक्ति करेंगे "जो संसद में बहुमत हासिल कर सके और लोगों का विश्वास हासिल कर सके।