यूएस राष्ट्रपति जो बाइडेन
इस महाभियोग जांच के जरिए बाइडेन को पद से हटाने का प्रयास लगभग नाकाम होना तय है। यहां तक कि अगर सदन राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने के लिए वोट करता है, तो सीनेट को दो-तिहाई वोट से उसे आरोपों पर दोषी ठहराने के लिए मतदान करना होगा। बाइडेन समर्थक डेमोक्रेट के पास 51 फीसदी वोट है। रिपब्लिकन के पास 49 फीसदी वोट है।