यूके पीएम ऋषि सुनक
मतदाताओं से अपनी अपील करते हुए उन्होंने भरोसा दिया कि वो आगे भी पूरी ताकत से देश को आर्थिक रूप से मजबूत करते रहेंगे। उन्होंने कहा- "कड़ी मेहनत से हासिल की गई यह आर्थिक स्थिरता केवल शुरुआत के लिए थी। अब सवाल यह है कि आप उस नींव को अपने, अपने परिवार और हमारे देश के लिए सुरक्षित भविष्य में बदलने के लिए कैसे और किस पर भरोसा करते हैं? अब ब्रिटेन के लिए समय आ गया है कि वह अपना भविष्य चुनें, यह तय करें कि क्या हम तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ना चाहते हैं या बिना किसी योजना के उसी पुराने ढर्रे पर वापस जाने का जोखिम उठाना चाहते हैं।”
ब्रिटेन के 650 चुनाव क्षेत्रों में से बहुमत के लिए 326 चुनाव क्षेत्र जीतना होता है। जो पार्टी इतनी सीटें पाती है, उसी का नेता प्रधानमंत्री बनता है।