सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा, जिन्हें पहले मिलिटेंट उपनाम अबू मोहम्मद अल-जोलानी के नाम से भी जाना जाता है, ने अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से रियाद में मुलाकात की। यह मुलाकात उस अभियान के छह महीने बाद हुई, जिसमें उन्होंने पांच दशक पुराने असद शासन को उखाड़ फेंका, और खुद को देश का नेता घोषित किया। हालांकि उनके इस काम में इज़रायल, अमेरिका और अन्य नाटो देशों की मदद रही। बशर को रूस और ईरान का समर्थन था।