तालिबान अफ़ग़ानिस्तान में आज सरकार गठित कर सकते हैं। 15 अगस्त को काबुल में कब्जा करने के बाद क़रीब एक पखवाड़ा गुजर चुका है। अफ़ग़ानिस्तान में लगातार ख़राब होते आर्थिक हालात के बीच तालिबान पर भी जल्द ही सरकार का गठन करने का दबाव है। इस बीच दो दिन पहले ही तालिबान के अधिकारियों ने घोषणा की है कि तालिबान नई सरकार की घोषणा करने के लिए तैयार है। उसने यह भी कहा था कि हफ़्तों में नहीं, बल्कि कुछ दिनों में ही इसकी घोषणा की जाएगी। मीडिया रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि शुक्रवार की नमाज़ के बाद इसकी घोषणा संभव है। हालाँकि तालिबान ने किसी निश्चित दिन की घोषणा नहीं की है।
अफ़ग़ानिस्तान में आज सरकार गठित कर सकते हैं तालिबान
- दुनिया
- |
- 3 Sep, 2021
तालिबान ने दो दिन पहले ही कहा था कि कुछ दिनों में सरकार गठित हो जाएगी और इसके सुप्रीम कमांडर हैबतुल्लाह अखुंदज़ादा अफ़ग़ानिस्तान सरकार का नेतृत्व करेंगे। संभव है कि उनके अधीन प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति काम करें।

30 अगस्त को अमेरिकी वापसी के बाद तो जल्द से जल्द सरकार गठन के लिए तालिबान पर दबाव और बढ़ गया है। तालिबान पर यह भी दबाव है कि देश की ख़राब होती स्थिति से निपटने के लिए ऐसी सरकार बनाए जो अंतरराष्ट्रीय समुदाय को मंजूर हो जिससे अंतरराष्ट्रीय मदद मिलने में उसको दिक्कत नहीं हो। इसीलिए इस पर जोर शोर से चर्चा भी हो रही है कि महिलाओं को सरकार में कितनी भागीदारी मिलती है। अन्य चीजों के अलावा महिलाओं को काम करने की आज़ादी भी तालिबान की छवि को निर्धारित करने में अहम भूमिका निभाएगी।