संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) के मिसिसिपी और अलबामा में आंधी के साथ भयानक बवंडर आया, जिसमें मिसिसिपी में कम से कम 25 और अलबामा में एक की मौत हो गई। न्यूज एजेंसी एपी की खबर में यह जानकारी दी गई है।
यूएस में भयानक तूफान, ट्रक उड़कर मकानों पर गिरे, 26 मौतें
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
अमेरिका के मिसीसिपी और अलबामा में आए भयानक तूफान से जानमाल का भारी नुकसान हुआ है, 26 लोगों की मौत हो गई है।

अमेरिका के अलबामा में तूफान के बाद भयानक मंजर।