संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) के मिसिसिपी और अलबामा में आंधी के साथ भयानक बवंडर आया, जिसमें मिसिसिपी में कम से कम 25 और अलबामा में एक की मौत हो गई। न्यूज एजेंसी एपी की खबर में यह जानकारी दी गई है।