पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान
हालाँकि, पिछले हफ्ते, पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने इमरान की सजा में "प्रक्रियात्मक दोष" (procedural defects) को स्वीकार किया था, लेकिन इमरान की याचिका पर IHC के फैसले का इंतजार करने का विकल्प चुना था। अदालत की टिप्पणियों ने पाकिस्तान बार काउंसिल को नाराज़ कर दिया था, जिसने कहा था कि अधीनस्थ न्यायपालिका के सामने लंबित मामलों में कोई "हस्तक्षेप" नहीं होना चाहिए।