अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को अपने करीबी सहयोगी सर्जियो गोर को भारत के लिए अगला अमेरिकी राजदूत नियुक्त किया। गोर के पास दक्षिण मध्य एशियाई मामलों के विशेष दूत की भी जिम्मेदारी होगी। गोर वर्तमान में व्हाइट हाउस के प्रेसिडेंशियल पर्सनल ऑफिस के निदेशक हैं और उनकी पुष्टि होने तक इस पद पर बने रहेंगे। ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर इसकी जानकारी दी।