ट्रम्प पर जानलेवा हमले के फौरन बाद अमेरिका में अचानक बहुत कुछ बदल गया। आगामी राष्ट्रपति चुनाव में उन्हें जीता हुआ बता दिया गया। राजनीतिक विश्लेषक अमेरिकी चैनलों पर ट्रम्प के लिए सहानुभूति की लहर चलने की घोषणा करने लगे। लहूलुहान ट्रम्प की तस्वीरें उनके बेटे एरिक ट्रम्प ने चंद मिनट में सोशल मीडिया पर इस कैप्शन के साथ पोस्ट कीं: "यह वह फाइटर है जिसकी अमेरिका को जरूरत है।"