सऊदी प्रिंस किंग सलमान अमेरिका पहुंचे हुए हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में उनका जबरदस्त स्वागत किया। पत्रकार जमाल खशोगी हत्या मामले में मोहम्मद बिन सलमान (MBS) का बचाव किया। एमबीएस ने 1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के निवेश का वादा किया।
यूएस राष्ट्रपति ट्रंप ने सऊदी किंग सलमान का व्हाइट हाउस में जबरदस्त स्वागत किया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) का शानदार स्वागत किया। ट्रंप ने 2018 में पत्रकार जमाल खशोगी की क्रूर हत्या के मामले में एमबीएस का खुलकर बचाव किया। प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की अमेरिका की यह यात्रा 2018 में खशोगी की हत्या के बाद पहली यात्रा है।
ट्रंप ने किया बचाव, खशोगी को बताया 'विवादास्पद'
मंगलवार को व्हाइट हाउस में क्राउन प्रिंस सलमान के साथ मुलाकात के दौरान, राष्ट्रपति ट्रंप ने खशोगी की हत्या से जुड़े सवालों पर अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट को सिरे से खारिज कर दिया। अमेरिकी खुफिया विभाग (US Intelligence) ने 2021 में एक रिपोर्ट में निष्कर्ष निकाला था कि MBS ने खशोगी को पकड़ने या मारने के ऑपरेशन को मंज़ूरी दी थी।
जब एक महिला रिपोर्टर ने MBS से इस हत्या के बारे में कई बार सवाल किया, तो ट्रंप उस पर भड़क गए और आरोप लगाया कि वह "हमारे मेहमान को शर्मिंदा" कर रही हैं।
MBS ने कहा, 'एक बड़ी गलती'
जमाल खशोगी की हत्या के बाद पहली बार व्हाइट हाउस पहुंचे क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने इस घटना को "एक बड़ी गलती" बताया। उन्होंने कहा कि तुर्की के इस्तांबुल में सऊदी वाणिज्य दूतावास के अंदर खशोगी की हत्या और शव के टुकड़े करना "पीड़ादायक" था। उन्होंने जोर देकर कहा कि सऊदी अरब में इसकी पूरी जांच की गई है और भविष्य में ऐसी घटना न हो, इसके लिए सिस्टम में सुधार किया गया है।
1 ट्रिलियन डॉलर के निवेश का ऐलान
इस मुलाकात का सबसे बड़ा पहलू सऊदी अरब द्वारा अमेरिका में भारी निवेश का वादा रहा। प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने ट्रंप को बताया कि वे अमेरिका में अपने निवेश को 600 बिलियन डॉलर से बढ़ाकर लगभग 1 ट्रिलियन डॉलर (एक खरब डॉलर) तक करने वाले हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने इस आंकड़े की पुष्टि करवाई और इसे अमेरिका में आने वाली 'बहुत सी नौकरियों' से जोड़ा।
इसराइल और एफ-35 जेट पर चर्चा
ट्रंप ने MBS पर इसराइल के साथ संबंधों को सामान्य बनाने (अब्राहम एकॉर्ड्स) के लिए दबाव डाला। इस पर प्रिंस मोहम्मद ने कहा कि वह "जल्द से जल्द" ऐसा करने की दिशा में काम कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने फिलिस्तीनी राष्ट्र के लिए "टू-स्टेट सॉल्यूशन (दो-राज्य समाधान) का स्पष्ट मार्ग" सुरक्षित करने पर जोर दिया।
राष्ट्रपति ट्रंप ने यह भी दोहराया कि वह सऊदी अरब को एफ-35 स्टील्थ फाइटर जेट बेचने का इरादा रखते हैं।
मानवाधिकार समूहों ने की आलोचना
मानवाधिकार समूहों ने ट्रंप प्रशासन द्वारा MBS को दिए गए भव्य स्वागत और उनके बचाव की कड़ी आलोचना की है। खशोगी की विधवा, हनान इलात्र खशोगी ने भी इस पर दुख व्यक्त किया और कहा कि उनके पति की हत्या ने "उनकी जिंदगी बर्बाद कर दी है।" एक्टिविस्ट्स ने आरोप लगाया कि ट्रंप अपने निजी व्यापारिक हितों के कारण सऊदी शासन का बचाव कर रहे हैं।