डोनाल्ड ट्रंप ने अब 'टैरिफ़ वार' शुरू कर दिया है। उन्होंने शनिवार को उस एग्ज़क्यूटिव ऑर्डर पर दस्तख़त कर दिया जिसमें कनाडा, मैक्सिको और चीन से आने वाले सामानों पर हैवी टैरिफ़ लगाया गया है। ट्रंप के इस फ़ैसले के बाद उसके पड़ोसी देश कनाडा और मैक्सिको ने जवाबी कार्रवाई की और अमेरिका पर जवाबी शुल्क लगा दिया। इससे अब एक बड़ा आर्थिक संघर्ष भड़क सकता है।
ट्रंप ने छेड़ा 'टैरिफ वार'! कनाडा, मैक्सिको का अमेरिका पर जवाबी टैरिफ
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ नीतियों पर कनाडा और मैक्सिको ने कड़ा जवाब दिया है और अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लगाया है। जानें इस व्यापार युद्ध के पीछे की पूरी कहानी।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ़ लगाए जाने की घोषणा करने के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि उनकी सरकार ट्रंप द्वारा मंगलवार से पड़ोसी देश से आयातित सभी सामानों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के निर्णय के जवाब में 155 बिलियन कनाडाई डॉलर मूल्य के अमेरिकी सामानों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएगी।