तुर्की में भूकंप के अब तक पाँच झटके लगे हैं। सोमवार को रात तक तीन झटके आए थे। भूकंप के झटकों से अब तक कम से कम 5000 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत की ओर से मदद की पहली खेप रवाना कर दी गई है। दक्षिणपूर्वी तुर्की में सोमवार को 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था। हजारों घर तबाह हो गए। पड़ोसी देश सीरिया में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने कहा कि मालट्या प्रांत, उरफा, उस्मानिया और दियारबाकिर इलाकों में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई, हालांकि भारी क्षति के कारण मरने वालों की संख्या और भी अधिक बढ़ने की आशंका है। भारत समेत तमाम देशों ने तुर्की की तरफ मदद के हाथ बढ़ाए हैं।