भारत-पाकिस्तान के बीच जब अचानक से रिश्ते सुधरे तो सवाल उठा कि यह कैसे संभव हुआ। लेकिन अब इसकी एक अधिकारी ने पुष्टि कर दी है कि संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई ने दोनों देशों के बीच तनाव कम करने में मदद की। अमेरिका में यूएई के राजदूत यूसेफ अल-ओताइबा ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को कम करने और उनके बीच द्विपक्षीय संबंधों को वापस पटरी पर लाने में यूएई ने भूमिका निभाई।
यूएई ने भारत-पाक में तनाव कम करने में मदद की: यूएई राजदूत
- दुनिया
- |
- 16 Apr, 2021
अमेरिका में यूएई के राजदूत यूसेफ अल-ओताइबा ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को कम करने और उनके बीच द्विपक्षीय संबंधों को वापस पटरी पर लाने में यूएई ने भूमिका निभाई।

भारत-पाकिस्तान के बीच वार्ता कराने में यूएई का हाथ होने के कयास तब से लगाए जा रहे थे जब बेहद ख़राब हो चुके भारत-पाकिस्तान के रिश्तों के बीच इसी साल फ़रवरी के आख़िर में यह ख़बर आई कि दोनों देश लाइन ऑफ़ कंट्रोल यानी एलओसी पर शांति बहाली और पुराने समझौतों पर अमल करने के लिए राजी हो गए हैं। यह चौंकाने वाली ख़बर थी। ऐसा इसलिए कि फ़रवरी, 2019 में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद जब भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक की थी तो दोनों देशों के बीच जंग के हालात बन गए थे। उसके बाद से ही रिश्ते लगातार ख़राब हो रहे थे और ऐसा नहीं लग रहा था कि दोनों देश शांति बहाली की दिशा में आगे बढ़ेंगे।