पहले कोरोना दवाओं की डकैती के आरोप लगे थे और अब एक तरह से दवा की जमाखोरी का आरोप लगा है। यह आरोप उत्तर कोरिया जैसे किसी दुश्मन देश ने नहीं, बल्कि इंग्लैंड जैसे देश ने लगाया है।
रिपोर्ट के अनुसार, दो महीने पहले अमेरिका ने मास्क और दूसरे पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपटमेंट लेने के लिए इन देशों पर दबाव नहीं बनाया, बल्कि चोरी कराई और मेडिकल सामान को बीच में ही गायब करवा दिया।
रेमडेसिविर को कोरोनो वायरस के रोगियों के लिए एक संभावित उपचार के रूप में अमेरिका में अधिकृत किया गया है। हालाँकि अभी तक यह सिद्ध नहीं हो पाया है कि मृत्यु दर पर इसका प्रभाव पड़ता है या नहीं। कोरोना के उपचार के लिए रेमडेसिविर के अलावा केवल अन्य एनएचएस अनुमोदित दवा स्टेरॉयड डेक्सामेथासोन है।