ट्रप बोले- मैं नाजी नहीं हूंः डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अपने समर्थकों से कहा कि वह "नाज़ी नहीं हैं।" उन्होंने अपनी अथॉरिटी को सर्वोच्च मानने के आरोपों को खारिज कर दिया। सेना के एक पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ ने ट्रंप को फासीवादी करार दिया था।
न्यूयॉर्क टाइम्स को दिये गये इंटरव्यू में ट्रंप कार्यकाल के दौरान और बाद में सबसे लंबे समय तक सेवारत रहे व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ, जनरल जॉन केली ने कई सनसनीखेज जानकारियां दीं। केली ने बताया कि ट्रंप ने टिप्पणी की थी कि "हिटलर ने भी कुछ अच्छे काम किए थे" और ट्रंप अमेरिकी सेना में "एडॉल्फ हिटलर जैसे जनरलों को चाहते थे।"