अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को एक ऐतिहासिक फैसले में गर्भपात (एबॉर्शन) के अधिकार को खत्म कर दिया। अदालत ने 50 साल पुराने 1973 के "रो बनाम वेड" के फैसले को पलट दिया। इस फैसले से अमेरिकी महिलाओं को एबॉर्शन के हक का कानूनी हक खत्म हो जाएगा। अब अमेरिका के अलग-अलग राज्य खुद अनुमति दे सकते हैं या प्रतिबंधित कर सकते हैं।