रिपब्लिकन उम्मीदवार विवेक रामास्वामी ने 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति पद की अपनी दावेदारी छोड़ दी है। भारतीय मूल के रामास्वामी ने यह फ़ैसला तब लिया जब मंगलवार को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प रिपब्लिकन उम्मीदवारों की रेस आयोवा कॉकस जीत गए। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवारों की यह पहली रेस है। इसके साथ ही रामास्वामी ने डोनल्ड ट्रंप का समर्थन किया है।