रिपब्लिकन उम्मीदवार विवेक रामास्वामी ने 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति पद की अपनी दावेदारी छोड़ दी है। भारतीय मूल के रामास्वामी ने यह फ़ैसला तब लिया जब मंगलवार को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प रिपब्लिकन उम्मीदवारों की रेस आयोवा कॉकस जीत गए। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवारों की यह पहली रेस है। इसके साथ ही रामास्वामी ने डोनल्ड ट्रंप का समर्थन किया है।
भारतीय मूल के रामास्वामी यूएस राष्ट्रपति की रेस से बाहर; ट्रंप की राह आसान?
- दुनिया
- |
- 16 Jan, 2024
इस साल होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से रिपब्लिकन उम्मीदवार विवेक रामास्वामी पीछे क्यों हटे? जानिए, डोनल्ड ट्रंप की राह कितनी आसान हुई।

आयोवा कॉकस जीतने के साथ ही डोनल्ड ट्रम्प नवंबर के चुनाव में राष्ट्रपति जो बाइडेन को चुनौती देने के लिए संभावित रिपब्लिकन उम्मीदवार के रूप में अपनी स्थिति को मज़बूत किया। पूर्व राष्ट्रपति ने एक वर्ष से अधिक समय तक मतदान का नेतृत्व किया है, लेकिन आयोवा की स्पर्धा को अब तक की सबसे स्पष्ट स्पर्धा के रूप में देखा गया। प्रमुख अमेरिकी नेटवर्कों को विजेता का अनुमान लगाने में मतदान शुरू होने में केवल आधे घंटे का समय लगा, जिसमें ट्रम्प को शुरुआती वोट में लगभग तीन-चौथाई वोट हासिल हुए।