वैगनर चीफ एवगेनी प्रिगोझिन
दुर्घटना की कई छोटी क्लिप सोशल मीडिया पर आई हैं। मैश और बाजा टेलीग्राम चैनलों द्वारा प्रकाशित वीडियो में जेट को एक अनियंत्रित होकर चक्कर खाते जमीन की ओर गिरते हुए दिखाया गया है। प्लेन के पिछले हिस्से से काला धुंआ निकल रहा था। क्लिप से यह स्पष्ट नहीं है कि विमान के किस हिस्से में आग लगी थी।
विमान में और कौन थाः रोसावियात्सिया ने कहा कि प्रिगोझिन के अलावा, दिमित्री उत्किन - एक पूर्व रूसी विशेष बल ऑपरेटर और पीएमसी के कथित सह-संस्थापक भी इस जेट पर यात्रा कर रहे थे। साथ ही वालेरी चेकालोव भी थे, जिन्हें अमेरिका वैगनर का उप प्रमुख मानता है। सूचीबद्ध शेष यात्रियों में सर्गेई प्रोपस्टिन, एवगेनी मकारियन, अलेक्जेंडर टोटमिन और निकोले माटुसीव थे, जिनकी पहचान रूसी समाचार आउटलेट्स ने वैगनर के रूप में की है।