"पाकिस्तान भारत के साथ शांति चाहता है लेकिन हकीकत यह है कि भारत की हुकूमत ने सभी रास्ते बंद कर रखे हैं। हमने इस बात को कई बार कहा है कि गेंद भारत के पाले में है, हम आगे बढ़ना चाहते हैं लेकिन इसके लिए अनुकूल माहौल भारत की ओर से बनना चाहिए।"
हम आगे बढ़ना चाहते हैं, भारत की ओर से बने अनुकूल माहौल: पाकिस्तान NSA
- दुनिया
- |
- 3 Feb, 2022
पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद यूसुफ ने कहा है कि कश्मीर पाकिस्तान के लिए एक अहम मुद्दा बना रहेगा और अनुच्छेद 370 और 35ए को पाकिस्तान स्वीकार नहीं करता।

यह बात पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद यूसुफ ने ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ से इंटरव्यू में कही।
साल 2019 में हुए पुलवामा हमले और उसके बाद अगस्त में भारत की ओर से कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने के बाद से दोनों देशों के रिश्ते बिगड़ गए थे।