भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के पाकिस्तान में पकड़े जाने के तुरन्त बाद विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी उप उच्यायुक्त को बुला कर एक कूटनीतिक नोट थमाया, जिसमें कहा गया है कि इस्लामाबाद जनीवा कन्वेंशन का ख्याल रखे और भारतीय सैनिक को कोई नुक़सान नहीं पहुँचे, यह सुनिश्चित करे।
क्या है जनीवा कन्वेंशन, कब-कब पाकिस्तान ने किया है इसका उल्लंघन?
- दुनिया
- |
- 28 Feb, 2019
युद्ध के दौरान दुश्मन देश के सैनिकों और असैनिक नागरिकों के साथ कैसा व्यवहार किया जाए, यह जनीवा कन्वेंशन के तहत बताया गया है। पर पाकिस्तान इसका उल्लंघन करता रहा है।
