ट्रंप प्रशासन ने चीन से आयात होने वाले सामानों पर 245% तक का नया भारी टैरिफ़ लगाने की घोषणा की है। इसने अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव को और गहरा कर दिया है। व्हाइट हाउस द्वारा मंगलवार देर रात जारी एक फ़ैक्ट शीट के अनुसार, यह क़दम बीजिंग के हालिया निर्यात पर प्रतिबंधों और रेसिप्रोकल टैरिफ़ को लेकर उठाया गया है।

व्हाइट हाउस ने बयान में कहा, 'चीन के जवाबी क़दमों के परिणामस्वरूप अब उसे अमेरिका में आयात पर 245% तक टैरिफ़ का सामना करना पड़ेगा।' इस क़दम को ट्रंप की 'अमेरिका फ़र्स्ट ट्रेड पॉलिसी' का हिस्सा बताया गया है, जिसका उद्देश्य अमेरिकी उद्योगों की रक्षा और सप्लाई चेन को सुरक्षित करना है।