विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि दुनिया भर में कोरोना महामारी के कारण हालात बदतर हो रहे हैं। डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस एडहानॉम ने जेनेवा में सोमवार को हुई वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में कहा कि हालांकि यूरोप में हालात ठीक हो रहे हैं लेकिन दुनिया भर के लिहाज से स्थिति ठीक नहीं है।
कोरोना: डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा- दुनिया भर में बदतर हो रहे हालात
- दुनिया
- |
- 9 Jun, 2020
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि दुनिया भर में कोरोना महामारी के कारण हालात बदतर हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि रविवार को सबसे अधिक 1,36,000 मामले दर्ज किए गए, जो 1 दिन में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। दुनिया भर में कोरोना वायरस से अब तक 71,45,847 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 4,07,067 लोगों की मौत हो चुकी है।