पाकिस्तान में जो आर्थिक प्लान इन हालात से निपटने के लिए बनाया गया है, उसमें मोबाइल, कार समेत कई लग्जरी वस्तुओं का आयात बैन कर दिया गया है। ताकि देश का पैसा विदेश न जा सके। अगर विदेश में पैसा नहीं जाएगा तो विदेशी मुद्रा भंडार पर संकट नहीं होगा। श्रीलंका में भी संकट की शुरुआत विदेशी मुद्रा भंडार से हुई थी। पाकिस्तान के बैंकों का कहना है कि शहबाज शरीफ के इस कदम से 6 अरब डॉलर की बचत हो जाएगी।