कुख्यात अल-कायदा प्रमुख अयमान अल-जवाहिरी को उसके काबुल स्थित घर पर दागी गई दो मिसाइलों से मार दिया गया था - लेकिन तस्वीरों में किसी विस्फोट का कोई संकेत नहीं दिखा। किसी और को नुकसान भी नहीं हुआ।
जवाहिरी के टुकड़े कर दिए फ्लाइंग जिंसु ने, अल मसरी को भी इसी से मारा था
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
अफगानिस्तान में अल कायदा चीफ अल जवाहिरी को मारने में जिस मिसाइल का इस्तेमाल हुआ उसे फ्लाइंग जिंसु भी कहा जाता है। इसका नाम फ्लाइंग जिंसु कैसे पड़ा और ये कैसे काम करती है, जानिए।

फ्लाइंग जिंसु मिसाइल। फोटो सोशल मीडिया