अमेरिका के सबसे बड़े शहर न्यूयॉर्क के मेयर चुनाव में रोचक मोड़ आ गया है। 4 नवंबर को होने वाले इस चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जोहरान ममदानी अभी भी फ्रंटरनर बने हुए हैं, लेकिन ताज़ा सर्वेक्षणों से संकेत मिल रहे हैं कि उनकी बढ़त तेजी से कम हो रही है। एटलस पोल के अनुसार, ममदानी को 40.6 फीसदी समर्थन मिल रहा है, जबकि इंडिपेंडेंट उम्मीदवार एंड्र्यू क्यूमो 34 फीसदी और रिपब्लिकन कर्टिस सलिवा 24.1 फीसदी पर हैं। ममदानी का क्यूमो पर महज 6.6 फीसदी का अंतर अब तक का सबसे कम अंतर है। यह जुलाई के बाद से उनकी सबसे कमजोर स्थिति को दिखाता है। तो क्या ममदानी के लिए मेयर का यह चुनाव जीतना आसान नहीं है और वास्तविक नतीजे कुछ अलग भी हो सकते हैं?