मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव भाजपा ऐसे ‘फर्जीवाड़ा’ करके जीती, वीडियो वायरल
लोकसभा चुनाव के दौरान मध्य प्रदेश में भाजपा को मिली प्रचंड सफलता की असलियत अब सामने आ रही है। सागर की भाजपा सांसद लता वानखेड़े का ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें तमाम भाजपा नेता-कार्यकर्ता उन्हें बता रहे हैं कि उन्होंने लोकसभा चुनाव में किस तरह के हथकंडों का इस्तेमाल करके भाजपा को जिताया। वीडियो वायरल होने के बाद सांसद विवादों में हैं लेकिन चुनाव जीतने के भाजपाई तरीके का भंडाफोड़ हो गया है।