पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच तुर्की के ऐतिहासिक शहर इस्तांबुल में हो रही है बातचीत तीसरे दिन 27 अक्टूबर को भी बेनतीजा रही। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि जल्द ही दोनों देशों के बीच शांति वार्ता होगी और जल्द ही कोई नतीजा निकलेगा, जिसके बाद इस्तांबुल में बातचीत शुरू हुई थी। इसके पहले क़तर की राजधानी दोहा में 19 अक्टूबर को हुई बातचीत में दोनों देश सीज़ फ़ायर के लिए सहमत हुए थे। लेकिन दोनों देशों के बीच फ़ायरिंग लगातार जारी है। दरअसल, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TPP) ऐसा भस्मासुर बन गया है जिसे उसी ने पाल-पोस कर बड़ा किया था।