इन दिनों पूरब से लेकर पश्चिम तक उत्तर प्रदेश चोरियों से परेशान है। पहले ड्रोन उड़ रहे थे और बाद में चोर उड़ने लगे। लोग समझ ही नहीं पा रहे हैं कि जिस समय बिजली कटती है उसी समय चोर कैसे धमक जा रहे हैं। लेकिन अब तो वे दिन दहाड़े आ रहे हैं और लोगों को घायल कर देते हैं और जो उन्हें पकड़ने की कोशिश करता है उसे जान से मार देते हैं। लोगों का कहना है कि यह तो चोरी नहीं डकैती है। लेकिन प्रशासन पहले तो इसे अफवाह बताता रहा और अब चोरी से अधिक मानने को तैयार नहीं है। प्रदेश को अपराध मुक्त, माफिया मुक्त बनाने का दावा भरभरा कर गिर गया लगता है। गांव वालों को सिर्फ युवाओं का सहारा है, वे रात भर जाग रहे हैं और गांवों की रक्षा कर रहे हैं। यह वही जेन ज़ी है जिसने नेपाल से फ्रांस तक चोरों को चुनौती देने का काम शुरू कर दिया है।