सोनम वांगचुक के खिलाफ मीडिया का नैरेटिव? | उन्हें 'देशद्रोही' कहकर लद्दाख विरोध को दबाने की कोशिश
- विश्लेषण
- |
- 27 Sep, 2025
लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग पर अनशन कर रहे पद्म-पुरस्कार विजेता सोनम वांगचुक को मीडिया ने "देशद्रोही" क्यों बना दिया? 'थ्री इडियट' की प्रेरणा पर बनी इस शख्सियत को अब NSA के तहत गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया है।